Mon 29 May 2023
Easyvahan

एक बार चार्ज करे और मजे ले 64 किमी तक की दूरी तय कर जाएगी Electric Bicycle, जानिए ऐसी ही 3 सस्ती बैटरी साइकिलों की खूबियां और कीमत

maro news
एक बार चार्ज करे और मजे ले 64 किमी तक की दूरी तय कर जाएगी Electric Bicycle, जानिए ऐसी ही 3 सस्ती बैटरी साइकिलों की खूबियां और कीमत

Electric Bicycle Price : ऑनलाइन मार्केट से लेकर ऑफलाइन मार्केट में ढेरों इलेक्ट्रिक साइकिल मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आती हैं. यह न सिर्फ सिंगल चार्ज में 64 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती हैं, बल्कि इनमें डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम का भी इस्तेमाल किया है.

Electric Bicycle Price : बीते एक दो साल के दौरान भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल मौजूद हैं. बाजार में बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की तरह ही कई ई साइकिल मौजूद हैं. कुछ कंपनियां रिमूवेबल बैटरी दे रही हैं, जबकि कई कंपनियां बॉडी में इनबिल्ट बैटरी पैक दे रही हैं. हीरो लेक्टो जैसी कंपनी की साइकिल तो सिंगल चार्ज में 64 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है और सेफ्टी के मद्देनजर कंपनी ने इस साइकिल डुअल डिस्क का भी इस्तेमाल किया है. आइए एक-एक करके इलेक्ट्रिक साइकिलों के बारे में जानते हैं.


कुछ ऐसे ही Electric Bicycle के नाम है 


1. Hero Lectro C7 साइकिल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है. इस साइकिल को खासतौर से शहरी लोगों के लिए तैयार किया गया है. साथ ही यह सिंगल चार्ज में 35 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. डुअल डिस्क में आने वाली इस बाइक को चार्ज करना पड़ता है. इसमें 6.36 एएच की बैटरी दी गई है, जो 250 वाट के मोटर्स के साथ कनेक्ट है. राइडिंग स्पीड और डिस्टेंस आदि की जानकारी मोबाइल ऐप पर देखी जा सकती है, जो गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर पर मौजूद है. इसकी कीमत 34999 रुपये है.


2. WALTX Spark 3 V2 को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया गया है और इसकी कीमत 33899 रुपये है. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह सिंगल चार्ज पर 64 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें कंपनी ने फ्रंट और रियर व्हील पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है. इसमें 7.8 एएत की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जिसे कंपनी ने वाटरप्रूफ कवर में पेश किया है.


3. Nuze i1 को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया गया है. इसकी कीमत 27599 रुपये है. यह सिंगल चार्ज पर 28 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह साइकिल 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है. इसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगा. इसेमं 26 इंच के टायर का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी और फ्रैम को लेकर कंपनी ने वारंटी भी शेयर की है. कंपनी ने इस साइकिल में 250 वाट की मोटर का इस्तेमाल किया है.



EasyVahan

EasyVahan

If you have any queries regarding Site, Advertisement, and any other issue, please feel free to contact at: 8709501481  

0 Comments.

leave a comment

You must login to post a comment. Already Member Login | New Register