Mon 29 May 2023
Easyvahan

Nahak P-14 Electric Bike Price, Range, Booking 2022

maro news
Nahak P-14 Electric Bike Price, Range, Booking 2022

नाहक मोटर्स (Nahak Motors) ने नवंबर 2020 में ही Nahak P-14 Electric bike को लांच किया है जिसकी प्रीबुकिंग भी स्टार्ट कर दी गई गई। नाहक मोटर्स (Nahak Motors) एक इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसकी यूनिट फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और खोरदा (उड़ीसा) में है। यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (electric motorcycle) है जिसकी कीमत कंपनी ने 2.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी है।

आपको बता दे कि फिलहाल इसकी प्रीबुकिंग के लिए विंडो 30 मार्च, 2022 तक खुला रहेगा उसके बाद बन्द कर दिया जाएगा। 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके इस मोटरसाइकिल को Nahak Motors के ऑफिसियल साइट से खरीदा जा सकता है।

Nahak P-14 Electric Bike Range, Battery (रेंज, बैटरी)SpecificationDetailsरेंज130 किलोमीटरबैटरीलिथियम आयनबैटरी पावर72v 60Ah क्षमता के बैटरी पैकटॉप स्पीड135  किलोमीटरकीमत2.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम)इंजनइलेक्ट्रिक


इस Nahak P-14 Electric bike में 72v 60Ah का लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है। साथ ही इसमे एडवांस 6.2 kW की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को फिट किया गया है। अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करे 135 किलोमीटर है।

अगर हमलोग इस Nahak P-14 Electric bike की कीमत की बात करे तो आप इसे 2.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में अपना बना सकते है। साथ ही अगर आप बैटरी चेंज/ बदलवाते है तो इसकी कीमत को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

मिल रहा है 10% का डिस्काउंट

फिलहाल आप इसे Nahak Motors के आधिकारिक वेबसाइट से प्रीबुकिंग कर सकते है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि जो भी इसे अभी प्रीबुकिंग करेंगे उसे 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Nahak P-14 Electric Bike Colour Option (कलर वैरिएंट)

आपको बता दे कि Nahak P-14 Electric bike को कंपनी ने कलर ऑप्शन के बारे में कोई भी अधिकारक जानकारी नही मिली है।

Nahak Motors का कहना है कि इसे नार्मल चार्जर से 3 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, जबकि वैकल्पिक फास्ट चार्जर से केवल इसे 30 मिनट में ही पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

Breaking and Suspension:

  • Breaking Front – dule disk breakSuspension
  • Front- Upside down fork
  • Rear- Monoshock absorber 

No.SpecificationDetails1.स्कूटर कीमत2.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम)2.भारत में लॉन्चनवंबर 20203.बैटरीली-आयन बैटरी4.बैटरी रेंज130 किमी/चार्ज (अधिकतम)5.बैटरी चार्जिंग समय3 घंटा6.बाइक राजिस्ट्रेशनहाँ7.बाइक कलर—8.इंजनइलेक्ट्रिक9.टॉप स्पीड110 KM10.मोटर6.2 kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर  11.फाइनेंसिंग ऑप्शनबजाज फिनसर्व, मणप्पुरम फाइनेंस,
कोटक महिंद्रा बैंक, जेस्ट मनी, शॉपसे 11.Online BookingBook Now

EasyVahan

EasyVahan

If you have any queries regarding Site, Advertisement, and any other issue, please feel free to contact at: 8709501481  

0 Comments.

leave a comment

You must login to post a comment. Already Member Login | New Register